The danger from foreign birds coming to the Chandpatha lake in Shivpuri increased
The danger from foreign birds coming to the Chandpatha lake in Shivpuri increased

शिवपुरी में चांदपाठा झील में आने वाले विदेशी पक्षियों से खतरा और बढ़ा

शिवपुरी, 10 जनवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में पिछले दिनों मृत पाए गए पक्षियों में वर्ल्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दी है और मुर्गा- मुर्गियों के जिले से बाहर स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिला मुख्यालय पर नेशनल पार्क में स्थित चांदपाठा झील पर इस समय विदेशी पक्षी बड़ी संख्या में आए हुए हैं। इन विदेशी पक्षियों के कारण यहां पर बर्ड फ्लू का खतरा और बढ़ गया है। इस समय शिवपुरी शहर की चांदपाठा झील में साइबेरियन पक्षी (विदेशी) पक्षियों ने डेरा डाला है। यहां पर विदेशी पक्षी बड़ी संख्या में आते हैं। इसलिए जिले में इससे और खतरा बढ़ गया है। पशुपालन विभाग यहां से विदेशी पक्षियों की बीट के सैंपल अलग-अलग जगह से लेगा। साथ ही जिले में संचालित पोल्ट्री फार्मों से बीट के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। रविवार को कई जगह मिले मृत पक्षी- शिवपुरी जिले में मृत पाए गए पक्षियों में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार को भी कई क्षेत्रों में पक्षी मृत पाए गए। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर ही दो कौवे मृत मिले हैं। इसके अलावा गौतम विहार एवं अन्य क्षेत्रों में भी मृत पक्षियों के शव मिलने की सूचना मिली है। इसके बाद आरआरटी टीम ने उनके शव को सुरक्षा के तहत जप्त किया। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ.एम.सी.तमोरी ने बताया कि जिले में मृत पक्षियों के सैंपल में वायरस से रोग होनेे की पुष्टि की सूचना प्राप्त होने के बाद बर्ड फ्लू एक्शन प्लान तैयार किया गया है। उक्त प्लान के अंतर्गत जिले में आरआरटी का गठन किया गया है। इसके अलावा सतर्कता बरती जा रही है। पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ाई- पशु पालन विभाग ने पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश दिए हैं कि बाड़े व आसपास साफ सफाई रखें। मुर्गे-मुर्गियों को दूसरे पक्षी व पशुओं से मिलने ना दें। पक्षी बीमार है और मर रहे हैं, तुरंत पशु चिकित्सकों को इस बात की सूचना दें। पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ा दी है। 6 जनवरी को जिन दो कौओं की मौत हुई थी, उनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in