the-congress-targeted-the-cm-said---the-risk-of-corona-rising-due-to-your-showy-campaigns
the-congress-targeted-the-cm-said---the-risk-of-corona-rising-due-to-your-showy-campaigns

कांग्रेस ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- आपके दिखावटी अभियानों से बढ़ रहा कोरोना का खतरा

भोपाल, 05 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील की है कि वे प्रदेश की जनता पर कृपा करें, उनके जन जागरूकता अभियान के नाम पर जारी दिखावटी अभियान तत्काल बंद करें क्योंकि इन अभियानों से कोरोना पर नियंत्रण की तो कोई संभावना नहीं अपितु कोरोना संक्रमण बढऩे की ज़रूर संभावना है क्योंकि इन अभियानों के दौरान कोरना गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ा रहा है ? कांग्रेस नेता ने सोमवार को मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि आज मुख्यमंत्री भोपाल में मास्क लगाने के जागरूकता अभियान के तहत निकले, सबसे पहले उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को मास्क लगाया। वैसे भी मास्क उनको लगाया जाता है जो मास्क नहीं लगाते हैं, तो क्या मुख्यमंत्री के परिवार के लोग अभी तक मास्क नहीं पहनते थे क्या? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी का परिवार पहले से ही मास्क लगा लगा रहा था तो फिर मास्क लगाने का दिखावा क्यों और यदि वह मास्क नहीं लगा रहे थे तो यह तो उनके परिवार की गंभीर लापरवाही है? वहीं मुख्यमंत्री आज भोपाल की सडक़ों पर चुनावी रैली की तरह आगे की गाड़ी में लगे बड़ी संख्या में कैमरों के साथ निकले। उनके साथ लंबा-चौड़ा कारों का काफिला भी था, उनके काफिले के कारण जगह-जगह जाम लग रहा था, जिससे भी शारीरिक दूरी का नियम खत्म हो रहा था। सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जा रहे थे वहां पर भी भारी भीड़ उमड़ रही थी और भीड़ में कहीं भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो रहा था। कोरोना की गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ रहा था? वाहनों में लोग ठसाठस भरे हुए थे। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री जब भोपाल और इंदौर में लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का गोला बनाने के लिए निकले थे, तब भी इसी प्रकार कोरना की गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ा था। नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि इससे अच्छा हो कि मुख्यमंत्री अपने कक्ष में बैठकर प्रदेश में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास करें, अस्पतालों में इलाज के लिए प्रदेश की जनता को बेड उपलब्ध कराएं, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले इसकी व्यवस्था करें, टेस्टिंग व वैक्सीनेशन बढ़ाएं, टेस्टिंग की दर कम कराएं, रैपिड टेस्ट, ट्रेसिंग, सर्वे बढ़ाएं, अस्पतालों में इलाज की दर तय कराएं तो वह प्रदेशवासियों के हित में होगा और उसकी आज प्रदेशवासियों को आवश्यकता भी है। मुख्यमंत्री तत्काल अपना यह दिखावटी जागरूकता अभियान बंद करें, जिस अभियान से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तो नहीं हो सकेगा, अपितु संक्रमण बढऩे का खतरा और बढ़ रहा है? हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in