the-collector-appealed-to-the-religious-leaders-and-social-workers-to-make-people-aware-of-the-corona
the-collector-appealed-to-the-religious-leaders-and-social-workers-to-make-people-aware-of-the-corona

कलेक्टर ने धर्मगुरुओं-समाजसेवियों से की कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील

रायसेन, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अन्य सावधानियां बरतना जरूरी है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार जिले में मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैम्पेन चलाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है। लोगों को कोरोना से सतर्कता, सजगता एवं सावधानी बरतने की याद दिलाने हेतु संकल्प अभियान के तहत सायरन बजाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर भार्गव ने बुधवार को धर्मगुरूओं, समाजसेवियों तथा गणमान्य नागरिकों से भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सावधानी बरतने हेतु जागरूक करने की अपील की है। इसी क्रम में मुस्लिम त्यौहार कमेटी रायसेन के अध्यक्ष सैय्यद फरहान अली और कमेटी के सदस्यों द्वारा आज मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैम्पेन के तहत मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को मास्क वितरित करते हुए समझाइश दी गई कि सतर्कता में ही बचाव है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुस्लिम त्यौहार कमेटी द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि सभी मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें। हम सुरक्षित रहेंगे तो परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in