the-chief-minister-reviewed-the-arrangements-to-prevent-corona-infection-in-bhind-district-through-bc
the-chief-minister-reviewed-the-arrangements-to-prevent-corona-infection-in-bhind-district-through-bc

मुख्यमंत्री ने बीसी के माध्यम से भिण्ड जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

भिण्ड, 16 मई (हि स )। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से भिंड जिले की भी समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट भिण्ड के बीसी कक्ष में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने जिले के लिए सीटी स्कैन मशीन, 6 एम्बूलेंस एवं ऑक्सीजन प्लांट दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिले मं एक विधानसभा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कम से कम 50 बेडो की व्यवस्था हो जाए, क्योंकि सामुदायिक केन्द्र काफी जर्जर स्थिति में है। जिला स्तर पर 25 आईसीयू बैड बढाने की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मेडीकल फेसलिटी बढाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा मांग पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में टेस्टिंग बढाने जाने की बात कही। श्री शिवराज सिंह चौहान को भिण्ड जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में किए जा रहे व्यवस्थाओं एवं प्रयासों को प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो के बैड स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। गूगल के माध्यम से प्रतिदिन योगा प्रशिक्षको द्वारा योगा कराया जा रहा है। जिसके काफी लाभ मिल रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीन माह का राशन 91 प्रतिशत से अधिक वितरण किया जा चुका है। इसके बाद केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त किया गया दो माह का राशन भी शीघ्र ही वितरण कराने की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in