the-administration-put-the-power-to-ban-the-karila-mela-in-view-of-corona
the-administration-put-the-power-to-ban-the-karila-mela-in-view-of-corona

कोरोना को देखते हुए करीला मेला पर रोक लगाने प्रशासन ने झोंकी ताकत

अशोकनगर, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, जिले में शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 36 मरीजों का पहुंच गया है। जिले में जहां प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए रंग पंचमी पर भरने वाले जिले के प्रसिद्ध करीला मेले पर रोक लगाने के पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दूसरी तरफ प्रशासन ने जिले के मुंगावली में 5 अप्रैल को जलप्रदाय योजना कार्यक्रम की तैयारियों को भी अपनी मुस्तैदी दिखाई है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन होना है। जिले में अब तक कोविड-19 के 1203 प्रकरण हैं। कोविड 19 से होने वाली मृत्यु 17 बताईं जा रहीं हैं। वहीं अब कोविड-19 के 36 एक्टिव केस हैं। जिनमें अशोकनगर में 35 तथा अन्य जिलों में 01 मरीज भर्ती हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1150 है। आज दिनांक को 01 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 71989 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सैम्पलों में से कुल 71932 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कुल 1203 पॉजिटिव, 70441 निगेटिव, 201 रिजेक्ट तथा 87 रिपीट पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। शुक्रवार को 398 सेम्पल जांच हेतु लिये है। आज दिनांक को 572 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में 09 सेम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव तथा 563 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in