the-125th-birthday-of-netaji-subhash-chandra-bose-was-celebrated-with-great-enthusiasm
the-125th-birthday-of-netaji-subhash-chandra-bose-was-celebrated-with-great-enthusiasm

नेताजी सुभाषचन्द्र बौस का 125 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

रतलाम, 23 जनवरी (हि.स.)। युवा मंच द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का 125वां जन्मदिवस श्रृंगी चौराहा रानीजी केे मंदिर के पास अतिथियों द्वारा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मिठाई वितरित कर मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिखवाल समाज के वरिष्ठ नेहरूलाल व्यास, विशेष अतिथि गोकुल जोशी, हर्ष दशोत्तर, तुलसी चौटरानी, गुलजारीलाल भारतीय थे। अध्यक्षता चन्द्रप्रकाश पुरोहित ने की। कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश व्यास, सुनील परमार, संतोष तिवारी, डाक्टर सा. जगदीश व्यास, राधेश्याम पुरोहित आदि ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने का आव्हान किया। वहीं मोतीचुर के लड्डु खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। सशिमं में कार्यक्रम आयोजित सरस्वती शिशु शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर, काटजू नगर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य गोपाल शर्मा ने भैया/ बहिनों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर आचार्य परिवार एवं भैया / बहिन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in