tekri-government39s-darshan-will-be-online-admission-will-not-be-available-in-the-temple
tekri-government39s-darshan-will-be-online-admission-will-not-be-available-in-the-temple

ऑनलाइन होंगे टेकरी सरकार के दर्शन, मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश

गुना, 26 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे अन्य धार्मिक त्यौहारों की तरह ही हनुमान जयंती पर भी इसकी काली छाया बनी रहेगी। गत साल की तरह इस साल भी भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव का यह पर्व घरों में ही मनाया जा सकेगा और श्रद्धालु मंदिरों में बालाजी सरकार के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना नहीं कर पाएंगे। प्रसिद्ध सिद्ध हनुमान टेकरी सरकार के दर्शनों की जरुर इस अवसर पर ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। अलबत्ता टेकरी सरकार पर हर साल लगने वाला मेला तो लगेगा ही नहीं, श्रद्धालुओं के लिए भी मंदिर में प्रवेश वर्जित रखा गया है। हनुमान टेकरी सरकार की ओर जाने वाले रास्तों को भी सोमवार से बंद करने की तैयारी शुरु हो गई है, वहीं टेकरी समिति ने भी श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आकर घरों में ही पूजा अर्चना करने का आग्रह किया है। टेकरी सरकार का किया जा रहा आकर्षक श्रंगार उल्लेखनीय है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी हनुमान जयंती का पर्व कोरोना संक्रमण के भयावह दौर के बीच कल 27 अप्रैल को है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रसिद्ध सिद्ध स्थल श्री हनुमान टेकरी मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए नव संवत्सर 13 अप्रैल से ही बंद किया जा चुका है। इसी क्रम में 27 अप्रैल को भी ना तो श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा और ना ही कोई मेला लगेंगा, हालांकि हनुमान जयंती के अवसर पर चली आ रही परंपरानुसार श्री हनुमान टेकरी मंदिर को आकर्षक विद्युत साज-सज्जाा के साथ श्री टेकरी सरकार का आकर्षक साज श्रृंगार किया जा रहा है। सुबह 5 बजे होगी मंगला आरती प्रसिद्ध सिद्ध स्थल हनुमान टेकरी पर वर्षों से चली आ रही परंपरानुसार मंगलवार को प्रात: 5 बजे श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर श्री बालाजी सरकार की मंगला आरती होगी और इसके बाद दिन भर मंदिर में श्री टेकरी सरकार की जयंती पर पूजा-अर्चना व विभिन्न धार्मिक क्रियाएं पुजारी द्वारा की जाएंगी। यही नहीं सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं को घर बैठे श्री हनुमान टेकरी सरकार के आरती सहित लाइव दर्शन लोकल चैनल 122 जीसीएन पर करने को मिलेंगे। मंगला आरती प्रबल सिंह चौहान को फेसबुक आईडी पर लाइव देखी जा सकेंगी। पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सलूजा, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायणलाल अग्रवाल, चिरोंजी लाल प्रजापति, ओपी बरोनिया, गुलशन जुनेजा व प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने अंचल भर के श्रद्धालुओं से हनुमान जयंती के अवसर पर धारा 144 का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहकर श्री बालाजी सरकार की पूजा-अर्चना करने और उनके ऑनलाइन दर्शन करने का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in