take-strict-action-against-taxis-and-auto-drivers-who-charge-improper-fare-divisional-commissioner
take-strict-action-against-taxis-and-auto-drivers-who-charge-improper-fare-divisional-commissioner

अनुचित किराया वसूलने वाले टैक्सी और ऑटो चालकों पर सख्त कार्यवाही करें: संभागायुक्त

अनुचित किराया वसूल करने वाले टैक्सी और ऑटो चालकों पर करें सख्त कार्यवाही करें -संभागायुक्त अनूपपुर, 05 मई (हि.स.)। मनमाने तौर पर यात्रियों से अनुचित किराया वसूल करने वाले ऑटो और टैक्सी चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। बुधवार को संभागायुक्त राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई ऑटो चालक और टैक्सी चालक यात्रियों से मौके का फायदा उठाते हुए मनमाने तौर पर अनुचित किराया वसूल रहे हैं। जिस पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की है। संभागायुक्त ने सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय पर प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से तत्काल इस पर अंकुश लगाएं तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया हो इसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। यात्रियों से मनमाने तौर पर अनुचित किराया वसूलने वाले ऑटो एवं टैक्सी चालकों के लाइसेंस आवश्यक होने पर निरस्त करने की कार्यवाही करें। कमिश्नर ने निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in