take-caution-follow-the-guideline
take-caution-follow-the-guideline

सावधानी सतर्कता बरतें, गाइडलाइन का करें पालन

हरदा, 23 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अवश्य पालन करें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सेनिटाइजर का उपयोग करें बीच-बीच में साबुन से हाथ अवश्य धोएं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और अत्यावश्यक हो तभी घर से बाहर निकले सावधानी सतर्कता बरतें भीड़-भाड़ से दूर रहें सर्दी खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो अवश्य जांच कराएं जांच कराने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलने स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार आ जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय के ओ एस महाजन का कहना है कि होम आइसोलेशन घर के सदस्य सावधानी से सहयोग करें देखभाल करने में कोई कोताही ना बरतें खानपान पर विशेष ध्यान दें काढ़ा का सेवन करवाएं दूध में हल्दी डालकर उसका सेवन करवाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोस्टिक आहार का सेवन करें कोरोनावायरस आर है दैनिक जीवन में स्वच्छता को विशेष महत्त्व दें संक्रमितो दूरी बनाकर रखें भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं सब्जी फल को पानी से अच्छे धोकर ही उसका उपयोग करें। जिला चिकित्सालय के आई तिग्गा का कहना है कि कोरोना के खिलाफ जो जंग जारी है उसे जीतेंगे सभी के सहयोग से कोरोना को मात देंगे शहर और गांव के सभी लोग जागरूकता दिखाते हुए सावधानी बरतें दूरी बनाकर रखें साफ सफाई को विशेष महत्त्व दें स्वच्छता रहेगी तो संक्रमण फैलने की संभावना कम रहेगी। यूनियन के जिलाध्यक्ष फिरोज खान का कहना है कि 45 वर्ष से ऊपर हो तो टीका अवश्य लगाएं अफवाहों से दूर रहे टीका स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है कई प्रयोग परीक्षण के बाद टीका बना है टीका लगाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर वालों का टीका लगना है यदि चालू हो तो सभी टीका लगवाएं स्वस्थ रहे निरोग रहे यही ईश्वर से कामना है । हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद सोमानी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in