survey-of-areas-affected-by-untimely-rains-and-hailstorms-not-completed
survey-of-areas-affected-by-untimely-rains-and-hailstorms-not-completed

असामायिक वर्षा और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का पूरा नहीं हुआ सर्वेक्षण

कैसे प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा, तीन विकासखंडों में नुकसान के आंकड़े निल अनूपपुर, 29 मई (हि.स.)। जिले में मई माह के दौरान लगातार असामायिक बर्षा, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों व मकानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसमें 13 मई को कोतमा विकासखंड में तूफान ने तांडव मचाते हुए नगरीय क्षेत्रों सहित 40 गांवों को प्रभावित किया था, वहीं 7 मई को अनूपपुर में तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों के साथ जनधन को भी नुकसान पहुंचाया था। जबकि पुष्पराजगढ़ और जैतहरी विकासखंड में बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मवेशियों की मौत के साथ खेतों में लगी टमाटर, गेहूं, सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ था। जिसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश खाद्य मंत्री ने जिला प्रशासन से तत्काल सर्वेक्षण कराते हुए मुआवजा प्रदाय करने की अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए थे। तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने चारों विकासखंड के एसडीएम और राजस्व अमले को निर्देशित करते हुए सर्वेक्षण जल्द पूरा करवाते हुए नुकसान की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, अब तक प्रारिम्भक जानकारी के अलावा तहसील स्तर पर सर्वेक्षण कार्य पूरा नहीं किया गया है। चार विकासखंडों में से मात्र कोतमा एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र में हुए नुकसान का जानकारी भेजी गई है। अनूपपुर, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ विकासखंड की प्रारम्भिक जानकारी अभी शून्य हैं। प्रारिम्भक जांच में मात्र कोतमा में नुकसान के अनुमान, अन्य निल 14 मई को भू-अधीक्षक कार्यालय द्वारा राहत आयुक्त भोपाल को भेजी गई मुख्य 6 बिन्दुओं की जानकारी में मात्र कोतमा में नुकसान बताया है। शेष अन्य विकासखंडों में निरंक जानकारी दी है। कोतमा में हुए प्रारम्भिक अनुमान के नुकसान में 16 गांव और 121 किसानों को प्रभावित बताया गया है। यहां कितने हेक्टेयर की फसल प्रभावित हुई या कौन सी फसल को नुकसान हुए कोई जानकारी नहीं है। जबकि 25 प्रतिशत मकान को 60 प्रतिशत से अधिक क्षति और 96 मकानों को आंशिक 25-30 फीसदी तक क्षतिग्रस्त बताया है। साथ ही रिपोर्ट में सर्वेक्षण कार्य जारी लिखे गए हैं। लेकिन आश्चर्य ओलावृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित अनूपपुर, जैतहरी और आसपास के आधा सैकड़ा गांवों में नुकसान की प्रारम्भिक जानकारी निरंक है। सप्ताहभर में देनी थी जानकारी, दो सप्ताह से अधिक समय बीता अनूपपुर और उससे सटे जैतहरी विकाखंड के सैकड़ों गांवों में 7 मई को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की असामायिक बौछार से दोनों विकासखंड के सैकड़ों किसान प्रभावित हुए थे। इस तूफान में नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनधन को काफी नुकसान पहुंचाया था। खुद अनूपपुर एसडीएम ने खेतों का मुआयना कर फसलों को अधिक नुकसान पहुंचाने की बात स्वीकारी थी। लेकिन अब तक अनूपपुर की प्रारिम्भक नुकसान की जानकारी निल बनी हुई है। इस संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना का कहना है कि अभी मैं आई हूं जानकारी लेती हूं इसके बाद ही कुछ कह सकूंगी। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in