superintendent-of-police-gave-instructions-to-take-action-against-unnecessary-evacuees
superintendent-of-police-gave-instructions-to-take-action-against-unnecessary-evacuees

पुलिस अधीक्षक ने अनावश्यक निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

अनूपपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के रूप में लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे नागरिकों व दुकान खोल रहे व्यापारियों के खिलाफ पुलिस भी सख्त होती नजर आ रही है। 30 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के साथ अनूपपुर एवं कोतमा पुलिस अनुविभागीय थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जिसमें भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी, अनूपपुर थाना क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लॉकडाउन की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों से लॉकडाउन के द्वारा सख्ती से निर्देशों का पालन कराने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले नागरिकों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में फिक्स प्वाईंट बनाकर वहां सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक दो शिफ्टों में बल तैनात के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि कोतमा, बिजुरी और भालूमाडा थाना क्षेत्रों में दुकानों को खोले जाने और प्रशासन के जारी लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन का मामला अधिक सामने आ रहा है। प्रतिबंधात्मक आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए। बिना मास्क चालानी कार्रवाई के साथ धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की जाए। विदित हो कि पत्रिका ने लगातार खबरों के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान कोतमा और बिजुरी में व्यापारियों द्वारा दुकान संचालन और बिना मास्क लोगों के घर से निकलने सम्बंधित खबर प्रकाशित किया था। जिसपर अब पुलिस ने गम्भीरता दिखाई है। बैठक में बल तैनाती स्थान हुए चिन्हित, अधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि भ्रमण से पूर्व पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी स्तर की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले के सभी थाना क्षेत्रों के लिए बल तैनाती के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। किस चेक प्वाईंट पर कितनी संख्या में बल लगाया जाना है, निर्णय लिया गया है। इसके अलावा थाना प्रभारियों को थानावार चेक प्वाईंट भी बनाने और बल तैनात के निर्देश दिए गए हैं। 28 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा तीन बिंदूओं पर किए गए संशोधन प्रतिबंध में अब पुलिस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी अधिकारी बढ़ गई, जिसमें लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in