students-upset-due-to-not-getting-semester-marksheet
students-upset-due-to-not-getting-semester-marksheet

सेमेस्टर मार्कशीट न मिलने से विद्यार्थी परेशान

गुना, 05 फरवरी (हि.स.) । पीजी कॉलेज के विद्यार्थी एटीकेटी की परीक्षा न होने से परेशान हैं। विद्यार्थियों की इस समस्या को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई ने कुलपति के नाम कॉलेज प्राचार्य डॉ बीके तिवारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के नगर मंत्री विकास शिवहरे ने बताया कि सेमेस्टर सिस्टम में अध्ययनरत विद्यार्थी, जिनकी पांचवें सेम में एटीकेटी है। वहीं छठवां सेमेस्टर क्लीयर होने के बाद भी उनकी अंकसूची नहीं आई है। क्योंकि पिछले सेमेस्टर में एटीकेटी की परीक्षा आयोजित नहीं हुई। मार्कशीट न मिलने के कारण विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने में असमर्थ हैं। साथ ही अन्य कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने जल्द से जल्द पिछले सभी सेमेस्टरों की परीक्षा कराकर परिणाम घोषित करने की मांग की है। जिससे विद्यार्थी सुचारू रूप से आगे की गतिविधियों में हिस्सा ले सकें। छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि विद्यार्थियों की समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं होता है तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in