strict-shopkeepers-abide-by-corona-curfew-exempt-speculators
strict-shopkeepers-abide-by-corona-curfew-exempt-speculators

कोरोना कर्फ्यू के पालन में छुटपुट दूकानदारों पर सख्ती, सटोरियों को छूट

होशंगाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। होशंगाबाद संभागीय मुख्यालय पर एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों और नगरपालिका की टीम छुटपुट सब्जी विक्रेताओं को देवामाई समाधि से हटाने के लिए अश्लील गालिया देकर भगाने में बल का प्रयोग करते देखे गए। वही पर सब्जी मार्केट कोठी बाजार में सटोरियों को खुली छूट देकर उन्हे सम्मान से संबोधित कर संरक्षण देते दिखे। पूरे बाजार में कपड़ों की दुकानों के बाहर दुकानदार शटल का ताला खोलकर ग्राहक के आते ही उसे लेकर अंदर ग्राहकी करते देखे गए जो कोरोना कफ्र्यू का मजाक बनाए हुए थे। कलेक्टर धनंजय सिंह का प्रयास रहा कि जिले में कोरोना कफ्र्य़ू का प्रभावी ढंग से पालन हो और इसके लिए उन्होंने एक दिन पूर्व ही समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना कफ्र्यू को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए पूरी मुस्तैदी से तैनात कर रखा है। जो कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते लेकिन अधिकारियों द्वारा कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्रवाई न किए जाने से पूरे बाजार और मोहल्लों की किराना दुकानों में आधे शटल खुले करके व्यापार करके इस कोरोना की चैन को बनाए रखने में बाधा की जाती रही। अधिकारी उनके सामने वाहनों से एलाउंस कराते रहे लेकिन वे कोरोना गाइड लाइन का पालन उनके मौजूद रहने तक ही करते दिखे और उनके जाने के बाद बाजार में भीड़ कम होने का नाम नही ले रही थी। दोपहर में आदमगढ़ में खुले आम सडक़ पर सट्टे लिखाते भीड़ थी तो वही कोठी बाजार सब्जी मार्केट में सटोरियों का जमघट था। जहा खाइबाज़ और उनके पर्ची लिखने वाले लडक़े सब्जी बाजार पर और जायसपाल के बाड़े में कब्जा किए हुये थे। नगरपालिका के अधिकारी सटोरियों ओर खाइबाजों को सर करके संबोधित कर रहे थे, जबकि सब्जी का ठेला लगाने वाले और जमीन पर सब्जी बेचने वालों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें यहा बहा खदेड़ते रहे। हिंदुस्तान समाचार/ आत्माराम यादव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in