strict-action-took-place-in-mandsaur-and-betting-started-in-udaipur-police-arrested
strict-action-took-place-in-mandsaur-and-betting-started-in-udaipur-police-arrested

मंदसौर में हुई सख्ती तो उदयपुर में खिलाने लगे सट्टा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदसौर, 28 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने मंदसौर निवासी पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आईपीएल पर सट्टा चला रहे थे। पुलिस का कहना है कि पांचों सटोरिये पहले मंदसौर में भी यही काम करते रहे हैं, लेकिन वहां पुलिस की सख्ती होने पर कुछ दिनों पहले उदयपुर आकर सट्टे का कारोबार शुरू किया था। उदयपुर में पुलिस ने मंदसौर के पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सभी आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। उनके पास से 8 करोड़ का हिसाब किताब मिला है। साथ ही 16600 रुपये, 40 मोबाइल, 3 लेपटाप, 52 इंची एलईडी, एक कार और सट्टे के काम में आने वाली एक पेटी मशीन बरामद की गई है। उदयपुर जिला स्पेशल टीम के अनुसार मंगलवार रात में मीरानगर 80 फीट रोड स्थित स्काई हाइट काम्प्लेक्स में आईपीएल सट्टे की सूचना मिलने पर दबिश दी गई थी। मौके पर पांच आरोपितों कमलेश उर्फ कालू पुत्र जगदीश कालरा, लवी पुत्र राजेंद्र शर्मा, शाहनवाज पुत्र इजहार हुसैन, धीरु उर्फ नदीम पुत्र शकील मेवाती और मोहम्मद इशाक पुत्र मोहम्मद इब्राहिम सभी निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी सटोरिये मंदसौर में ही वर्षों से आईपीएल का सट्टा कर रहे थे। कई बार पकड़ाए भी लेकिन छूटने के बाद में फिर सट्टा चलाने लगे। मंदसौर में पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो पांचों उदयपुर में अड्डा जमाकर काम करने लगे थे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in