stray-dogs-killed-two-deer-in-attack
stray-dogs-killed-two-deer-in-attack

आवारा श्वानों ने हमलें से दो हिरणों की मौत

अनूपपुर, 28 जून (हि.स.)। अमरकंटक वनपरिक्षेत्र में विचरण करती कपिलधारा पहुंचे हिरणों के समूह पर आसपास के आवारा श्वानों ने हमला कर दिया। इससे दो हिरणों को मौत हो गई। इसमें एक हिरण की मौत कपिलधारा जल प्रपात में गिरने और दूसरे की मौत श्वानों के हमले में अधिक खून बहने से हो गई। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जनकारी के अनुसार, हिरणों का एक समूह कपिलधारा के पास चरा रहा था। तभी आवारा श्वानों ने हिरणों पर हमला कर दिया गया। इसमें घबराकर एक हिरण कपिलधारा जल प्रपात में गिर गया और हिरण की जान चली गई। वहीं दूसरी श्वानों से जान बचाने कपिलधारा पार्किंग के पास बसी हुई बस्ती में जाकर छुप गया। यहां स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल वनविभाग को सूचना दी गई। मौके पर वन विभाग के रेंजर मिथुन सिसोदिया, रामगोपाल द्विवेदी, पशुचिकित्सक सहित अन्य लोगों की टीम द्वारा हिरण का इलाज किए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिक चोटिल और जख्मी होने के कारण खून का बहाव हो गया, जिसमें हिरण की जान नहीं बचाई जा सकी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in