state39s-largest-forest-depot-to-be-set-up-in-ashapur-forest-minister-announced
state39s-largest-forest-depot-to-be-set-up-in-ashapur-forest-minister-announced

आशापुर में स्थापित होगा प्रदेश का सबसे बड़ा फारेस्ट डिपो, वन मंत्री ने की घोषणा

खण्डवा, 04 मार्च (हि.स.)। खंडवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम आशापुर में वन विभाग के डिपो का विस्तार किया जायेगा तथा आशापुर में प्रदेश का सबसे बड़ा डिपो स्थापित किया जायेगा। यह घोषणा को प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने की है। वन मंत्री डॉ. शाह ने गुरुवार को खण्डवा हवाई पट्टी से भोपाल जाते वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ग्राम आशापुर में वन विभाग के डिपो का विस्तार किया जायेगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा डिपो होगा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ वन क्षेत्र अग्नि दुर्घटना होने पर जिला मुख्यालय से फायर फायटर पहुंचने में काफी समय लगता है, जिससे आदिवासी परिवारों में जानमाल का अधिक नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही वन क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटना होने पर जंगलों की रक्षा के लिए फायर फायटर की आवश्यकता होती है, इसलिए शीघ्र ही आशापुर में वन विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड तैनात की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in