state-government-should-bear-the-cost-of-treatment-of-corona-of-middle-class-and-poor-families---sajjan-singh-verma
state-government-should-bear-the-cost-of-treatment-of-corona-of-middle-class-and-poor-families---sajjan-singh-verma

मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के कोरोना के इलाज का खर्च प्रदेश सरकार उठाएं- सज्जन सिंह वर्मा

भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश के मध्यमवर्गीय तथा गरीब परिवारों के कोरोना संक्रमण के निशुल्क इलाज के लिए अपील की है। वर्मा ने प्रदेश के गरीब वर्ग के लिए भी सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज तुरंत देने की गुहार लगाई है। पूर्व मंत्री वर्मा ने अपने पत्र में शिवराज सिंह चौहान को राजधर्म का पालन करते हुए प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा कि कोरोना संकट प्रदेश में लगातार गहराता जा रहा है और प्रदेश में लॉकडाउन तथा अन्य सख्ती के चलते मध्यमवर्गीय वर्ग अत्यंत पीड़ा में है। कई मध्यमवर्गीय परिवार अपना पेट नहीं पाल पा रहे हैं। वहीं, कई ऐसे परिवार कोरोना संक्रमण की स्थिति में अपने परिवार की संपत्ति तथा अपना घर बेचकर महंगा इलाज करा रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सरकार का कर्म ही नहीं धर्म भी है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय /मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in