special-cleaning-drive-in-narela-assembly-continues-for-fourth-day-minister-sarang-sweeps
special-cleaning-drive-in-narela-assembly-continues-for-fourth-day-minister-sarang-sweeps

नरेला विधानसभा में विशेष सफाई अभियान चौथे दिन भी जारी, मंत्री सारंग ने लगाई झाड़ू

देश और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने का हमारा लक्ष्य : मंत्री सारंग भोपाल, 07 मार्च (हि..स.) । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भोपाल को नंबर-1 बनाने के लिए विशेष सफाई अभियान के चौथे दिन रविवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 59, 71, 41 और 77 में कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान मंत्री सारंग ने खुद झाड़ू से सड़क किनारे का कचरा हटाया। इस मौके पर सारंग ने कहा कि भोपाल, मध्यप्रदेश और भारत को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने का हमारा लक्ष्य है। इसलिए नरेला विधानसभा के सभी क्षेत्रों में हमारे कार्यकर्ताओं ने नगर निगम अमले के साथ मिलकर विशेष सफाई अभियान शुरू किया है । उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनाना और जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। सारंग ने कहा कि स्वच्छ भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना हमें पूरा करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मंत्री सारंग ने किये विकास कार्यों के भूमिपूजन मंत्री सारंग ने रविवार को वार्ड 36 के चांदवड, वार्ड 70 के गुरु नानकपुरा, वार्ड 44 के आचार्य नरेन्द्र देव नगर और अम्बेडकर नगर, वार्ड 39 रोशनबाग, करोंद के संजीव नगर, बडबाई, राजवंश कॉलोनी, रासलाखेड़ी और वार्ड 38 के शंकर मंदिर के पास सीसी रोड, नालियों और डामरीकरण के कार्यों का भूमि-पूजन किया। सारंग ने भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि नरेला के समग्र के विकास के लिए वे कोई कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने नरेला के समग्र विकास के लिए विभिन्न निर्माण एजेंसियों के माध्यम से पूरी कार्य योजना तैयार करा ली है। उसी योजना के तहत चरण बद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। सारंग ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी और जल निकास की क्षेत्र में बहुत कार्य हुए हैं। पार्कों का उन्नयन, व्यायाम शालाएं, सामुदायिक भवनों और खेल मैदानों का भी विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल के नरेला क्षेत्र में ही थीम आधारित पार्कों का निर्माण करवाया गया है। उनमें नर्मदा पार्क और स्वामी विवेकानंद पार्क प्रमुख हैं। सारंग ने कहा कि बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए क्षेत्र में फ्लाई ओवर्स का निर्माण कराया जा रहा है। दो फ्लाई ओवर्स पर यातायात शुरू हो चुका है। सुभाषनगर फ्लाई ओवर भी बनकर तैयार है। जल्दी ही उसका लोकार्पण होगा और यातायात शुरू हो जायेगा। देवकी नगर करोंद में फ्लाई ओवर का भूमि-पूजन हो चुका है जल्दी ही बनकर तैयार होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in