special-campaign-of-vaccination-will-run-from-july-1-to-3
special-campaign-of-vaccination-will-run-from-july-1-to-3

एक से तीन जुलाई तक चलेगा वैक्सीनेशन का विशेष महाअभियान

रायसेन, 30 जून (हि.स.)। जिले में कोविड वैक्सीनेशन से छूटे लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए एक जुलाई से तीन जुलाई तक विशेष वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ तथा बीएमओ को वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्टर भार्गव ने सभी अधिकारियों से कहा कि ऐसी ग्राम पंचायतें, वार्ड जहां अधिकतम लोगों को वैक्सीन लग गई हैं और कुछ ही लोग वैक्सीनेशन से बचे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएं। ताकि ऐसे ग्राम पंचायत तथा वार्ड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर उसकी जानकारी जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि संबंधी ग्राम पंचायत को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पंचायत घोषित किया जा सके। सभी अधिकारी वैक्सीनेशन के बाद अनिवार्य रूप से पोर्टल पर इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि पोर्टल पर वैक्सीनेशन की सही जानकारी प्रदर्शित हो। एक जुलाई को आयोजित होगा कोविशील्ड वैक्सीन कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे जिसके अंतर्गत कोविशील्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। विशेष रूप से दूसरे डोज से वंचित उच्च जोखिम वाले समूहों का वैक्सीनेशन करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि दो जुलाई शुक्रवार को नियमित टीकाकरण दिवस के कारण जिले में कोविड टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। तीन जुलाई को आयोजित होगा कोवैक्सीन सत्र कोवैक्सीन के प्रथम डोज प्राप्त नागरिकों का द्वितीय डोज पूर्ण करने के लिए तीन जुलाई को केवल कोवैक्सीन का सत्र आयोजित किया जाएगा। जिन नागरिकों को कोवैक्सीन का द्वितीय डोज लगने की समय सीमा पूरी हो गई है, ऐसे नागरिकों को चिन्हांकित कर दूसरा डोज लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि औबेदुल्लागंज बीएमओ को निर्देश दिए कि मण्डीदीप में ल्यूपिन फाउंडेशन द्वारा स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in