sp-reviewed-criminal-cases-gave-notice-to-police-station-in-charges-who-were-negligent
sp-reviewed-criminal-cases-gave-notice-to-police-station-in-charges-who-were-negligent

एसपी ने की आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा, लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों को दिया नोटिस

रतलाम, 08 जून (हि.स.)। जिलेे में पुलिस के कार्यों की समीक्षा कर सुधार करने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा मंगलवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में एसपी सुनील पाटीदार एवं जिला रतलाम के समस्त उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभार उपस्थित रहे। मीटिंग में जिले में घटित गंभीर अपराध (हत्या, हत्या का प्रयास आदि), अपहरण, पाक्सो एक्ट में मामलों, चिन्हित अपराध , एसटी,एसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध मामले, मायनर एक्ट, लंबित सीएम हेल्पलाइन, लंबित शिकायत आदि की मानिटरिंग की गई व आवश्यक निर्देश दिए गए। पाक्सो एक्ट व अपहरण के लंबित मामलों में लंबित समन/वारंटों की तमीली अनिवार्य रुप से की जाने हेतु हिदायत दी गई व इन मामलों में न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किए गए है। क्षेत्र में घटित हो रही चोरी, नकबजनी व अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु क्षेत्र में फ्रीस्किंग, चेकिंग बढ़ाए जाने व रात्रि गश्त में अधिक ध्यान देने व अपराध घटित होने पर प्रभार को अनिवार्य रुप से स्वयं घटना का स््थल निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों में कम रिकवरी पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड़, माणकचौक, औद्योगिक क्षेत्र, दीनदयाल नगर, बिलपांक, शिवगढ़, जावरा सिटी एवं औद्योगिक, बाजना, रावटी को कारण बताओं नोटिस जाारी किया गया है। बड़ावदा व रिंगनोद थाना को चोरी,नकबजनी की रिकवरी में उत्कृष्ट कार्य करने पर नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया। अनसुलझे प्रकरण व एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधों की पृथक-पृथक पूछताछ की गई एवं प्रकरण के निराकरण हेतु समय-सीमा का निर्धारण किया गया। साथ ही थानावार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की। तीन माह से अधिक समय से लंंबित मर्ग की समीक्षा कर निराकरण हेतु समस्त सीएसपी/एसडीओपप स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। समयावधि उपरांत पुलिस अधीक्षक स्वयं, सीएसपी, एसडीओपी कार्यालय जाकर पृथक से लंबित मामलों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ 16 जून से अवैध व जहरीली शराब पर अभियान चलाए जाने हेतु निर्देश देकर कार्य योजना बनाई जाकर दिशा-निर्देश दिए गए। एफआरवी(डायल100) वाहनों में पुलिस बल को बढ़ाने जाने, एफआरवी में महिला पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाए जाने व थाना प्रभारी द्वारा स्वयं माह में कम से कम एक बार एफआरवी में ड्यूुटी करने हेतु निर्देश दिए गए, जिससे क्षेत्र में पुलिस की विजीबिलिटी बढ़ सके। चोरी/नकबजनी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एसडीओपी/सीएसपी को सप्ताह में 2 दिन रात्रि गश्त करने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही साथ थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को भी सप्ताह में दो दिवस रात्रि गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया व रात्रि गश्त सेे कम से कम उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी की प्रतिदिन ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देश दिए। वरिष्ठ कार्यालय से प्रााप्त निर्देशों, परिपत्रों की जानकारी व निर्देश से सभी एसडीओपी/सीएसपी स्तर के अधिकारी व थाना प्रभारियों को अवगत कराया व आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। आपराधिक प्रकरणों में आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ मिलने पर एसपी द्वारा घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए आपराधिक प्रकरण की समीक्षा कर थाना प्रभारी ताल, नामली, रावटी, स्टेशनरोड़, औद्योगिक क्षेत्र, माणकचौक से कारण बताओं नोटिस तलब किए। जनता की शिकायत अत्याधिक लंबित होने से उक्त शिकायतों के निकाल हेतु सख्त निर्देश देकर सात दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in