social-service-and-development-rites-of-bjp-vishnudutt-sharma
social-service-and-development-rites-of-bjp-vishnudutt-sharma

समाजसेवा और विकास भाजपा के संस्कार: विष्णुदत्त शर्मा

पन्ना, 03 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना पहुंचे। यहां उन्होंने अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। जिले में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हम हर समय समाज सेवा और विकास के बारे में सोचते हैं, काम करते हैं ये हमारी पार्टी के संस्कार हैं। ग्राम दहलान चौकी पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये। इस दौरान शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सारे कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे हैं। इस कोरोना महामारी के समय भी टीका लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी के संस्कार हैं कि हम हर समय समाज के विकास के बारे में सोचते हैं और काम करते हैं। आपके सुझावों पर होगा काम सांसद शर्मा ने ग्राम नयागॉव में ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी होने के कारण आयुष्मान कार्ड के वितरण का कार्यक्रम प्रतीकात्मक तौर पर आयोजित किया जा रहा है। आप सभी के आयुष्मान कार्ड बन गये हैं, आपको शासन की इस जन कल्याणकारी योजना का सीधा लाभ मिलेगा और आपके साथ-साथ आपके परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। जीवन को बचाने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है। मैं आप सबसे अपील करता हॅू कि कोरोना महामारी से अपना बचाव करें, शासन के द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं, उनका पालन करें। शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिये मुझे जो भी सुझाव आपके द्वारा प्राप्त हुये हैं उन सभी पर मैं काम करूंगा और आने वाले समय में आपको परिणाम दिखेगा। केन-बेतवा परियोजना से हरा-भरा होगा बुंदेलखंड सासंद शर्मा ने अजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना लोगों के लिये वरदान साबित होगी और बुन्देलखण्ड केन बेतवा के जल से सिंचित होकर हरा भरा होगा। लाखों लोगों के घर तक पीने योग्य पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना से 62 लाख घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर एरिया सहित किसी क्षेत्र को कोई नुकसान नहीं होगा एवं टाईगर रिजर्व को फायदा ही होने वाला है। जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हो जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव सहित स्थानीय नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in