so-far-307292347-quintal-of-wheat-has-been-procured-from-32326-registered-farmers-in-the-district
so-far-307292347-quintal-of-wheat-has-been-procured-from-32326-registered-farmers-in-the-district

जिले में 32326 पंजीकृत किसानों से अब तक 3072923.47 क्विंटल गेंहू का उपार्जन

सिवनी, 07 मई(हि.स.)। जिले में 32326 पंजीकृत किसानों से अब तक 3072923.47 क्विंटल गेंहू का उपार्जन किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने शुक्रवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन किये जाने का कार्य सतत रूप से जारी हैं। 7 मई तक 32326 पंजीकृत किसानों से अब तक 3072923.47 क्विंटल गेंहू का उपार्जन किया जा चुका हैं तथा इसमें से 88.05 प्रतिशत का परिवहन कर गोदामों में भंडारण किया जा चुका हैं। जिनमें 17937 किसानों को 3351709832 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। जिला प्रशासन ने पंजीकृत किसानों से अपील की हैं कि एसएमएस प्राप्ति उपरांत किसान अपने उपार्जन केंद्र पहुँचकर अपनी फसल का सुविधाजनक रूप से उपार्जन करवाये। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसानों को अपनी स्कन्ध को उपार्जन केंद्र तक लाने की छूट प्रदान की हैं साथ ही सभी केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in