कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठा रहे दुकानदार

shopkeepers-taking-advantage-of-corona-curfew
shopkeepers-taking-advantage-of-corona-curfew

गुना, 30 अप्रैल (हि.स.)। बजरंगगढ़ में छोटे-बड़े व्यापारी कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाने में लगे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया है, लेकिन कस्बे में व्यापारी कहीं दरवाजे से, तो कहीं आधा शटर खोलकर दुकानदारी करने में जुटे हैं। इससे शासन और प्रशासन की कोरोना की चेन तोड़ने की मंशा भी धूमिल हो रही है। हद तो यह कि सामान भी ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमा कर रहे हैं। इधर, कर्फ्यू के चलते लोग मजबूर हैं और महंगे दाम पर अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं है। कोरोना महामारी जैसी आपदा के दौर में एक-दूसरे की मदद की जरूरत है, वहीं कस्बे में नजारा मुनाफा कमाने तक सिमटता दिख रहा है। पुलिस प्रशासन कोविड गाइडलाइन का पालन करा रहा है, जिनकी गाड़ियां आती हैं, तो दुकानों की शटर गिर जाती है। इसके बाद व्यापारी आपदा को ही अवसर में बदल लेते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक