केन्द्रीय कृषि मंत्री से मिले सीएम शिवराज, बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग की
केन्द्रीय कृषि मंत्री से मिले सीएम शिवराज, बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग की

केन्द्रीय कृषि मंत्री से मिले सीएम शिवराज, बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग की

भोपाल, 06 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में हैं। उन्होंने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और प्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग की। यह जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हम अच्छी क्वालिटी का बासमती चावल अमेरिका और कनाड़ा को निर्यात करते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कृषि मंत्री से हुई मुलाकात में मैंने बासमती चावल को जीआई टैग देने का अनुरोध किया है। हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। बता दें कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मध्यप्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया था। इसी सिलसिले में केन्द्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं। वहां उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की विभिन्न योजनाओं और कोरोना की स्थिति की जानकारी भी दी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in