shikara-of-baijatal-is-also-enjoying-kashmir-in-gwalior
shikara-of-baijatal-is-also-enjoying-kashmir-in-gwalior

ग्वालियर में भी कश्मीर का मजा दे रही है बैजाताल की शिकारा

ग्वालियर, 01 फरवरी (हि.स.)। ग्वालियर का बैजाताल जन आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। शहरवासी मोतीमहल के ऐतिहासिक बैजाताल में बोटिंग का आनंद उठा रहे हैं। शादी की सालगिरह हो या बच्चे का जन्मदिन शहरवासी सपरिवार बैजाताल में संचालित शिकारा में बैठकर बोटिंग का लुफ्त उठा रहे हैं। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक हर वर्ग के लोग यहां पहुंचे और बोटिंग का लुत्फ उठाया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा गत दिवस शहर में प्रारंभ की गई बोटिंग से नगर निगम को पहले ही दिन 12 हजार रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई। शहर में नागरिकों को घूमने, फिरने और बोटिंग का लुफ्त उठाने के लिये प्रारंभ की गई व्यवस्था से लोगों में उत्साह है। पर्यटक अपनी शादी की सालगिरह भी बैजाताल में संचालित शिकारा में पार्टी मना रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि बैजाताल के शिकारा में भी कश्मीर का आनंद मिल रहा है। बैजाताल में बोटिंग का लुफ्त उठाकर एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा कि ग्वालियर में प्रारंभ की गई यह बोटिंग एक अच्छा संकेत है। इस तरह के उपक्रम शहर में होते रहना चाहिए। अपने जन्मदिन पर अपने नाती-पोतों के साथ बोटिंग का आनंद उठाना बहुत ही अच्छा लग रहा है। शहर के युवक-युवतियां भी बढ़-चढक़र बोटिंग का लाभ उठा रहे हैं। कोविड-19 के कारण कई दिनों तक लॉकडाउन के बाद शहरवासियों को निगम द्वारा प्रारंभ की गई बोटिंग से लाभ उठाना एक सुखद अनुभूति महसूस हो रही है। कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ-साथ निगम द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सैलानियों का यह भी कहना है कि अब हमारे घर आने वाले मेहमानों को भी हम शहर में बोटिंग का आनंद दिला सकेंगे। निगम द्वारा बोटिंग प्रारंभ कर जो सराहनीय कार्य किया गया है उसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in