seoni-teachers-presented-a-unique-example-of-human-service
seoni-teachers-presented-a-unique-example-of-human-service

सिवनीः शिक्षकों ने पेश किया मानव सेवा का अनोखा उदाहरण

सिवनी, 03 जून (हि.स.)। जिले के जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर के शिक्षकों द्वारा कोविड काल में घंसौर क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए पहल कर आपस में राशि एकत्रित करते हुए सीबीसी एवं एनालाइजर उपकरण शासकीय चिकित्सालय घंसौर को उपलब्ध कराकर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया। इन उपकरणों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये हैं। शिक्षकों की इस पहल से आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखण्ड के मरीजों को घंसौर में ही पहले से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। बीआरसीसी घंसौर मनीष मिश्रा ने बताया है कि इन दोनों मशीनों के माध्यम से 50 से ज्यादा प्रकार की जांच की जा सकेगी। जिससे स्थानीय लोगो की पैसों एवं समय की बचत होगी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अक्षत जैन,तहसीलदार रविंद्र पारधी बीएमओ डॉ भारती, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गोल्हानी शिक्षक सुरेंद्र शर्मा बीएसी देवी प्रसाद, बीएसी दशरथ करराम, बीएसी भगवानदास बंजारे, सीएसी राजाराम कोसले, चंद्रपाल अरमोती, तीरथ लखेरा, प्रीत लाल यादव,उमाकांत यादव, उमाशंकर तिवारी शैलेंद्र दीक्षित, प्रेम लाल यादव, भुनेश्वर मरावी लेखापाल धर्मक,छोटे लाल यादव,लखन लखेरा,व्रत विमल प्रजापति आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in