seoni-30450-corona-medicine-kit-distributed-free-of-cost-in-the-district
seoni-30450-corona-medicine-kit-distributed-free-of-cost-in-the-district

सिवनीः जिले में नि.शुल्क बांटी गई 30450 कोरोना मेडिसिन किट

सिवनी, 12 मई(हि.स.)। जिले के आठों विकासखण्ड में अब तक 30450 किट वितरित की जा चुकी हैं। जिसमें विकासखण्ड बरघाट में 3500, छपारा में 4050, धनौरा में 2700, घंसौर में 3550, गोपालगंज में 3900, केवलारी में 3100, कुरई में 2650, लखनादौन में 3380 तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र में 3662 किट उपलब्ध कराई गई हैं। जिन्हें आशा कार्यकर्ता के माध्यम संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.सी.मेश्राम ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में किल कोरोना अभियान का जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सचिव, पटवारी सहित अन्य मैदानी अमले का दल ग्राम के प्रत्येक घर में पहुंच कर सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को चिन्हांकित कर उन्हें तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध करवाते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in