sdm-raids-gutkha39s-black-marketing-rajani-agency-seized-78-sacks-in-kotma
sdm-raids-gutkha39s-black-marketing-rajani-agency-seized-78-sacks-in-kotma

गुटखा की कालाबाजारी पर एसडीएम का छापा,राजानी एजेंसी कोतमा में 78 बोरी राजश्री जब्त

अनूपपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। लाकडाउन के दौरान कोतमा में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी को लेकर लगातार शिकायतें मिलने के बाद मुखबिर की सूचना पर शनिवार को प्रशासन व पुलिस की टीम ने राजानी एजेंसी पर छापा मारते हुए एजेंसी के संचालक मुकेश राजानी के कब्जे से 78 झाल गुटखा व उसका जर्दा जब्त किया। एजेंसी में डंपर क्रमांक एमपी 35 जीए 0367 में राजश्री गुटखे की बोरियां रखी हुई थीं। कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई के नेतृत्व में तहसीलदार मनीष शुक्ला, पटवारी अभिमन्यु पाल, दीपक कुमार मिश्रा सहित पुलिस की टीम ने छापे की कार्रवाई की। एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि कोतमा नगर में लाकडाउन के दौरान कालाबाजारी को लेकर शिकायत मिलने पर 24 अप्रैल को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त टीम ने राजानी एजेंसी पर छापा मारा। एजेंसी से 78 झाल गुटखा व उसका जर्दा के साथ ही गुटखे से भरे एक डंपर को जब्त किया गया। मौका पंचनामा बनाकर गोदाम को सील कर डंपर को थाना कोतमा के सुपुर्द कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in