Scindia tied up the relatives of the dead in Morena Liquor
Scindia tied up the relatives of the dead in Morena Liquor

मुरैना शराबकाण्ड में मृत लोगों के परिजनों को सिंधिया ने बंधाया ढांढस

- सांसद निधि से प्रत्येक परिवार को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक दिये जाने की घोषणा मुरैना, 16 जनवरी (हि.स.)। मुरैना में जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिये राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को मुरैना आये। श्री सिंधिया ने इस घटना को दु:खद बताया। उन्होंने प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बचाव करते हुये कहा कि इस घटना पर प्रदेश सरकार ने कठौर कदम उठाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि घटना की जांच होनी चाहिए। आरोपितों को कड़ी सजा की बात करते हुये घटना की पुर्नावृति न होने पर जोर दिया। उज्जैन शराबकाण्ड की जांच के हश्र की तरह मुरैना शराबकाण्ड की जांच का इतिहास न दोहरा जाये। इस सवाल के जबाव मेें विश्वास दिलाया कि इस कृत्य के पीछे जो भी गुनेहगार है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। मृतक परिवारों को सांत्वना व ढांढ़स बंधाते हुये कहा कि सरकार व सिंधिया परिवार उनके साथ है। सभी मृतक परिवारों को अपनी सांसद निधि से 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। श्री सिंधिया शाम को ग्वालियर से मुरैना पहुंचे और सभी मृतक परिवारों के यहां दु:ख व्यक्त करने पहुंचे। यहां मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, विधायक कमलेश जाटव अम्बाह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. योगेन्द्र पाल गुप्ता, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी थे। श्री सिंधिया ग्वालियर से आकर मुरैना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे, यहां मृतक पवन राठौर के यहां पहुंचे। वहां से सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम पहावली में पहुंचे। यहां बंटी व जितेन्द्र दोनों सगे भाई व इनके चाचा रामनिवास का निधन शराब पीने से हुआ। इनके परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद श्री सिंधिया छैरा, मानपुर, हड़बांसी, छिछावली पहुंचे। मृतक परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार/राजकुमार शर्मा /राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in