satna-controversy-at-birthday-party-young-man-killed
satna-controversy-at-birthday-party-young-man-killed

सतना: जन्मदिन की पार्टी में हुआ विवाद, युवक की हत्या

सतना, 09 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्तयार गंज इलाके में बीती रात एक जन्मदिन की पार्टी में दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक दोस्त ने धारदार हथियार से हमला कर दूसरे की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, मुख्तयार गंज इलाके में झंकार टाकीज के पीछे स्थित एक मकान में सोमवार की रात जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। यहां सिद्धार्थ सिंह और मनीष सिंह नामक दो युवकों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सिद्धार्थ सिंह ने धारदार हथियार से मनीष सिंह पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोग मनीष सिंह को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद से आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.