मंत्री सांरग ने किया साध्वी का समर्थन, कहा- उनके बयान में कुछ भी गलत नही
मंत्री सांरग ने किया साध्वी का समर्थन, कहा- उनके बयान में कुछ भी गलत नही

मंत्री सांरग ने किया साध्वी का समर्थन, कहा- उनके बयान में कुछ भी गलत नही

भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.)। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने का सुझाव दिया है। उनके इस बयान पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। वहीं अब शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने साध्वी प्रज्ञा का समर्थन करते हुए उनके ट्वीट को सही ठहराया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हर संकट का निवारण हनुमान जी हैं, उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने इलाज करने का मना नहीं किया है। सीएम शिवराज के स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सीएम शिवराज पूरी तरह स्वस्थ हैं। सारी रिपोर्ट नॉर्मल हैं, आम जनता के लिए जो प्रोटोकॉल है, उसी प्रोटोकॉल से सीएम शिवराज का इलाज भी किया आज रहा है। सीएम शिवराजअस्पताल से ही पूरे प्रदेश की गतिविधियों पर नजऱ बनाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर की जा रही बयानबाजी को ओछी मानसिकता बताते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि चिरायु डेडिकेटेड कोविड 19 अस्पताल है। अगर कहीं और भर्ती होते तो आम लोगों को इलाज के लिए परेशानी हो सकती थी। कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि चिंताजनक स्थिति को देखते हुए ही लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान हम चेन ब्रेक करने में सफल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.