salesman-dies-due-to-truck-collision
salesman-dies-due-to-truck-collision

ट्रक की टक्कर से सेल्समैन की मौत

06/05/2021 गुना 06 मई (हि.स.) । आरोन तहसील के खामखेड़ा गेहूं खरीदी केंद्र के सेल्समेन की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और ढांढस बंधाते रहे। लेकिन एंबुलेंस के आने से पहले ही सेल्समेन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र रामसिंह रघुवंशी उम्र 48 वर्ष निवासी रुसल्ला खामखेड़ा गेहूं खरीदी केंद्र में सेल्समेन थे। गुरुवार की दोपहर करीब 1.51 बजे मोटरसाइकिल से खामखेड़ा समिति जा रहे थे, जो उनके गांव से महज दो किमी दूर है। इसी बीच रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक क्र. एमपी07-एचबी-1733 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके साथ ही मोटरसाइकिल ट्रक के पहिए में फंसकर करीब 300 फीट तक घिसटते चली गई, जबकि सेल्समेन उछलकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच आसपास के ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने तौलिया से छांव कर किनारे लिटा दिया। साथ ही 108 एंबुलेंस को कॉल कर दिया। वहीं सेल्समेन की हालत बिगड़ती जा रही थी, जिस पर ग्रामीण एंबुलेंस आने तक ढांढस बंधाने लगे। लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही सेल्समेन में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि ट्रक गेहूं परिवहन में लगा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in