robbery-outside-the-house-with-a-mobile-businessman-robbed-with-knife
robbery-outside-the-house-with-a-mobile-businessman-robbed-with-knife

मोबाईल व्यापारी के साथ घर के बाहर लूट, चाकू से हमला कर लूटे साढ़े नौ लाख रुपए

इंदौर, 09 फरवरी (हि.स.)। इंदौर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। आए दिन अपराधी गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां सोमवार रात बदमाशों ने मोबाईल व्यापारी के साथ उसी के घर के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपित व्यापारी को चाकू से घायल कर साढ़े नौ लाख रुपए लूट कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस संदेश के आधार पर व्यापारी के ड्रायवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी राजेश व्यास के मुताबिक 55 वर्षीय सुरेश पुत्र रमेश गोयल की ग्वालटोली क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। सोमवार रात वे दुकान बंद करने के बाद अपने ड्राइवर लक्ष्मण के साथ अग्रवाल नगर स्थित अपने घर लौटे थे। घर पहुंचते ही जैसे ही वे कार से नीचे उतरे तभी पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों वहां पहुंचे और व्यापारी को धक्का देकर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। व्यापारी ने बचाव में बदमाश के साथ हाथापाई की जिसके बाद बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमला होते ही व्यापारी सुरेश घायल होकर गिर गए। इसके बाद बदमाश उनसे बैग छीनकर अपने साथियों के साथ भाग निकला। गोयल ने घरवालों को आवाज दी जिसे सुनकर परिजन बाहर आए। पजिरनों नेत तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। व्यापारी के बताए अनुसार पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है। देर रात पुलिस ने टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश में लगा दी। पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी गोयल के ड्राइवर लक्ष्मण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक ड्रायवर को कुछ ही दिन पहले ही गोयल ने नौकरी पर रखा था। पुलिस को आशंका है कि आरोपितों ने व्यापारी की रेकी की और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। जिसमें ड्रायवर की भी संदिग्ध भूमिका हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.