revised-news-ashoknagar-railway-safety-commissioner-arvind-jain-inspected-the-doubling-railway-line
revised-news-ashoknagar-railway-safety-commissioner-arvind-jain-inspected-the-doubling-railway-line

(संशोधित खबर) अशोकनगर: रेल संरक्षा आयुक्त अरविन्द जैन ने दोहरीकरण रेल लाइन का किया निरीक्षण

अशोकनगर,12 जून (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के बीना-गुना रेल खण्ड पर अशोकनगर-ओर स्टेशन के मध्य 13 किलोमीटर दोहरीकरण रेल लाइन का शनिवार को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई अरविन्द जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय जबलपुर से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वी.के. अग्रवाल, भोपाल रेल मंडल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक गौरव सिंह एवं इंजीनियरिंग, परिचालन, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूर संचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा। इस दौरान अशोकनगर - ओर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण लाइन पर विद्दुत इंजन से 122 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। कार्य की गुणवत्ता एवं स्पीड ट्रायल पर रेल संरक्षा आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की। कोरोना महामारी को देखते हुए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना शेष है। नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो जाने पर इस खण्ड पर गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा। दोहरीकरण होने से गाडिय़ों की रफ्तार बढ़ेगी और इस क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in