renewable-energy-minister-hardeep-dung-arrives-in-ramagundam-hyderabad-observes-floating-solar-plant
renewable-energy-minister-hardeep-dung-arrives-in-ramagundam-hyderabad-observes-floating-solar-plant

हैदराबाद के रामागुंडम पहुंचे नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप डंग, फ्लोटिंग सोलर प्लांट का किया अवलोकन

भोपाल, 22 मार्च (हि.स.)। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। करीब 3000 करोड़ रुपये की लागत से 600 मेगावाट क्षमता का यह सोलर फ्लोटिंग प्लांट नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश के नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग सोमवार को तेलंगाना में हैदराबाद के समीप रामागुंडम में स्थित फ्लोटिंग सोलर प्लांट का अवलोकन करने पहुंचे। रामागुंडम में एनटीपीसी द्वारा स्थापित यह देश का सबसे बड़ा सोलर फ्लोटिंग प्लांट है। डंग ने प्लांट से संबंधित सभी आयामों की विस्तृत जानकारी ली, इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट की विस्तृत जानकारी ली और स्थल अवलोकन कर प्लांट की कार्यप्रणाली को समझा। मध्य प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। करीब 3000 करोड रुपये की लागत से 600 मेगावाट क्षमता का यह प्लांट विश्व का सबसे बड़ा सोलर फ्लोटिंग प्लांट होगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में नवीन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग अग्रसर है और सौर ऊर्जा प्लांट के माध्यम से इस दिशा में बड़े कार्य किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in