religious-organizations-protest-against-the-objectionable-remarks-of-the-professor-of-english
religious-organizations-protest-against-the-objectionable-remarks-of-the-professor-of-english

इंगांराजवि के प्राध्यापक की आपत्तिजनक टिप्पणी का धर्मिक संगठनों ने किया विरोध

संत ने प्राध्यापक के खिलाफ दर्ज कराया मामला अनूपपुर, 08 मई (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में संकाय अघ्यक्ष सामाजिक विज्ञान प्राध्यपक राकेश सिंह द्वारा सोशल मिडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से बहुसंख्यक समुदाय की धर्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उनकी इस टिप्पणी का तीखा विरोध हो रहा है, वहीं एक संत ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। प्राध्यापक राकेश सिंह ने शुक्रवार को धर्मिक भावनाओं को आहत करते हुए टिप्पणी की, जिससे लोगो का गुस्सा सोशल मीडिया फूट पड़ा। लोगों ने लिखा कि छात्रों के बीच मे शिक्षा की ज्योति जलाने के लिए विश्वविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक की इस घटिया हरकत की वजह से पूरा विश्वविद्यालय परिसर दागदार हुआ हैं। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जब लोग प्राध्यापक के पीछे पड़े तो उन्होंने इस टिप्पणी को हटा दिया। कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशाट लेकर अन्य सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। प्राध्यापक राकेश सिंह ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि यह टिप्पणी मैंने किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए नहीं की। मैंने यह टिप्पणी कोरोना संकट में 28 सहयोगी एवं परिचितों को खोने के दुख और गुस्से में की थी। बाद में लगा कि मैंने गलत लिखा हैं फिर उसे हटा लिया। वहीं इस मामले को लेकर अमरकंटक के साधू संतो में जबरदस्त अक्रोश हैं। शांति कुटी के मंहत रामभूषण दास ने अमरकंटक थाने में मामला दर्ज कराया हैं। इसी तरह संगठनों द्वारा जिले के अन्य थानों में भी मामला दर्ज कराया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in