registration-for-vaccination-but-date-not-found
registration-for-vaccination-but-date-not-found

टीकाकरण के लिए पंजीयन हुआ पर नहीं मिली तारीख

28/04/2021 गुना 28 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरु होने जा रहा है। टीकाकरण के इस चौथे चरण में 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को टीके लगाए जाना है। इसको लेकर पंजीयन बुधवार से शुरु हो गए हैं, किन्तू पहले ही दिन पंजीयन कराने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को इस दौरान सर्वर फेल होने, धीरे चलने आदि जैसी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है भारी तादाद में लोगों द्वारा पोर्टल का उपयोग करने के कारण यह स्थिति बनी है। इसके चलते पोर्टल भी क्रेश होने की खबर है। अनेक लोगों ने बताया कि उनका पंजीयन नहीं हो पाया है तो कईयों का पंजीयन तो हुआ, किन्तू उन्हे टीकाकरण की तारीख नहीं मिली। इसे बुकिंग का नाम दिया गया है। इसके बिना टीकाकरण नहीं होगा। बिना ऑनलाइन पंजीयन के नहीं लगेगा टीका गौरतलब है कि अब तक टीकाकरण के लिए केन्द्र पर ही पंजीयन की सुविधा मिल रही थी, किन्तु चौथे चरण में ऐसा नहीं होगा। 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को अब टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन ही कराना होगा। इसके बिना उनका टीकाकरण नहीं होगा। अलबत्ता 45 साल से ज्यादा आयु के लोग बिना पंजीयन के टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर केन्द्र पर पहुंचना होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एडी विंचुरकर ने बताया कि जिले में सिर्फ एक केन्द्र पर ही टीकाकरण किया जाना है। इसको लेकर मानस भवन स्थान तय किया गया है। 4 बजते ही पोर्टल क्रेश 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण हेतु बुधवार शाम 4 बजे से ऑनलाइन पंजीयन शुरु होना था। इसको लेकर लोगों ने प्रयास शुरु किए। घंटों तक परेशान होने के बाद भी लोगों के पंजीयन नहीं हुए। सर्वर नहीं चल रहा था तो कई जगह से धीमे चलने की शिकायत आई। इसको लेकर संबंधितों को मोबाइल लगाकर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गईं। बाद में आरोग्य सेतु ऐप के जरिए बताया गया कि पोर्टल क्रेश हो गया है। पोर्टल पंजीयन का समय शुरु होते ही यानि शाम 4 बजते ही क्रेश हो गया है। इसको लेकर बताया जाता है कि पोर्टल पर बहुत ज्यादा दबाव पडऩे के कारण ऐसी स्थिति बनी है। कुछ लोगों ने बताया कि उनके मोबाइल पर पंजीयन होने का तो मैसेज आया, किन्तु उन्हे टीकाकरण की तारीख नहीं मिली है। इसके लिए बुकिंग कराने की बात कही जा रही है। अब पोर्टल नहीं चल रहा है। 6 लाख से अधिक लोगों का होना है टीकाकरण टीकाकरण के चौथे चरण में लगभग 5 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र को लोगों के साथ ही 45 साल से अधिक आयु के लोग भी शामिल होंगे। इसके साथ ही टीकाकरण की दूसरी खुराक भी चौथे चरण में दी जाती रहेगी। अब तक 1 लाख 22 हजार 398 लोगों को टीका लगने की जानकारी दी गई है। जिसमें 59 हजार 233 पुरुष और 49 हजार 88 महिलाएं हैं। इसके साथ ही से 1 लाख 8 हजार 331 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई तो 1 लाख 4 हजार 67 लोग दोनों खुराक ले चुके है। इसी तारतम्य में 60 साल से अधिक आयु के 50 हजार 958 लोग टीका लगवा चुके है, वहीं 45 से 60 साल के 48 हजार 419 लोगों ने टीका लगवाया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in