ravidas-was-a-great-saint-and-social-reformer-home-minister-dr-mishra
ravidas-was-a-great-saint-and-social-reformer-home-minister-dr-mishra

रविदास एक महान संत और समाज सुधारक थे: गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

दतिया, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया में राजघाट कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और महान संत रविदास की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रविदास एक महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने हमेशा कर्म को प्रधान मानते हुए समाज में फैली कुरूतियों को दूर कर समाज को एक साथ रहने की शिक्षा दी। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि महान संत रविदास के संदेश एवं उनके भजन आज भी प्रासांगिक है। आवश्यकता इस बात की है कि हम संत रविदास के बताए हुए मार्गों पर चले। इस अवसर पर जिला भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, विक्रम सिंह बुन्देला, डॉ. परशुराम अहिरवार, डॉ. विनोद अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, बालिकादास अहिरवार, रवि गौतम, रोहित अहिरवार, दिलीप बाल्मीकि, राजेन्द्र अहिरवार आदि उपस्थि थे। गौरतलब है कि संत रविदास का जन्म हिन्दू पंचाग के अनुसार माद्य माह की पूर्णिमा तिथि वर्ष 1398 रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के काशी में हुआ था। इसलिए इस महान संत का नाम रविदास पड़़ा। रविदास भारत में 15वीं शताब्दी के एक महान संत, दर्शन शास्त्री, कवि, समाज सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे। रविदास जी का देश में नहीं बल्कि दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा संत का जन्म दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in