ration-card-holders-of-anuppur-can-take-ration-anywhere-in-the-country-food-minister
ration-card-holders-of-anuppur-can-take-ration-anywhere-in-the-country-food-minister

अनूपपुर के राशन कार्डधारी देश में कहीं भी ले सकते राशन हैं : खाद्य मंत्री

अनूपपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले जिन लोगों का एक बार राशन कार्ड बन जाता है और वह कार्य के सिलसिले में दिल्ली, कलकत्ता सहित अन्य शहरों में जाते हैं, तो वहा उचित मूल्य दुकानों से वहाँ भी राशन प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के जनोपयोगी निर्णय के फलस्वरूप संभव हुआ है। यह बातें रविवार को जिले के ग्राम हरद में 33.54 लाख रुपये लागत के जमुना-हरद मार्ग के उन्नतीकरण कार्य का भूमिपूजन करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कही। उन्होंने पंचायत कर्मियों और राजस्व अमले को निर्देश देते हुए कहा कि हरद के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी लोगों का सर्वे कर उनके राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें एक रुपये किलो गेहूँ एवं चावल मिल सके। इस कार्य की मानीटरिंग करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में निर्णय लिया है कि कोई भी कृषक जिसे जहां अधिक मूल्य मिले, वहां वह अपनी उपज बेच सकता है। इससे किसानों को अच्छी आमदनी प्राप्त होगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने बग्गीटोला में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा, जिससे वहां के लोगों को समुचित बिजली की सुविधा प्राप्त हो सके। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई संसाधनों के विस्तार के लिए इस साल सबसे ज्यादा धन राशि सिंचाई कार्यों पर व्यय की जाएगी। सोन नदी के किनारे बसे गांवों में बांध बनवाकर पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने हरद गांव में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए गांव के सरपंच से आग्रह किया कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की जरूरत हो, उनके बारे में उन्हें अवगत कराते रहे, जिससे आगामी समय में जरूरत के कार्यों को हाथ में लिया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in