rajya-sabha-mp-dr-solanki-wrote-a-letter-to-the-home-minister-for-the-police-post
rajya-sabha-mp-dr-solanki-wrote-a-letter-to-the-home-minister-for-the-police-post

राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने गृह मंत्री को लिखा पुलिस चौकी के लिए पत्र

बड़वानी, 22 जून (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर बड़वानी जिला अंतर्गत ग्राम धवली एवं ग्राम मेणीमाता में पुलिस चौकी स्थापना की मांग की। डॉ. सोलंकी ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से ग्राम धवली तहसील वरला तथा ग्राम मेणीमाता तहसील बड़वानी के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी स्थापना की मांग की है। ग्राम धवली से वरला थाने की दूरी 25 कि.मी. तथा ग्राम मेणीमाता से सिलावद थाने की दूरी 20 किमी है। ऐसी स्थिति में ग्राम धवली व मेणीमाता के आसपास के गाँवो में होने वाली घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वहाँ के लोगो को लम्बी दूरी तय करना पढ़ती है। थाना दूर होने की वजह से असामाजिक तत्वों व अपराधों पर नियंत्रण भी नही हो पाता है। आदिवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बड़वानी जिले के ग्राम धवली एवं ग्राम मेणीमाता में पुलिस चौकी स्थापना की जाना चाहिए। डॉ. सोलंकी ने किया निर्माणाधीन नवीन आदर्श महाविद्यालय का निरीक्षण राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने मंगलवार को ग्राम करी के निकट निर्माणाधीन नवीन आदर्श महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण संबंधी विभिन्न प्रकार के निर्देश एवं सुझाव, निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. सोलंकी के साथ शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.एल.गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद पंडित उपस्थित थे । पीजी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ पंडित ने बताया कि 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होकर प्रारंभ होने वाले नवीन मॉडल कॉलेज का निर्माण अंतिम चरण में है, निर्माण पूर्ण होते ही महाविद्यालय शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी पीआईयू बड़वानी के कार्यपालन यंत्री पीके जैन एवं एसडीओ मनदीप डावर एवं निर्माण ठेकेदार एवं उनकी तकनीकी टीम के सदस्य उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. सोलंकी ने उन्हें बिल्डिंग निर्माण में किए जाने वाले आवश्यक सुधारो एवं संशोधनों के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाले इस महाविद्यालय से इस जनजाति क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण बच्चों के लगभग 5000 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में एक बहुत बड़ी सुविधा प्राप्त होने लगेगी । राज्य एवं केंद्र शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत विभिन्न राज्यों में जनजाति क्षेत्रों के क्षेत्रों में 71 आदर्श महाविद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है इसमें से पांच महाविद्यालय मध्यप्रदेश में भी स्वीकृत हैं। बड़वानी में निर्मित होने वाला महाविद्यालय उनमें से एक है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा सांसद डॉक्टर सोलंकी के सतत प्रयासों से यह महाविद्यालय मूर्त रूप ले रहा है, जिसका लाभ विद्यार्थियों को अति शीघ्र प्राप्त होने लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in