राजीव शर्मा रेशम विकास एवं प्रशिक्षण सहकारी संघ के एमडी नियुक्त
मध्य-प्रदेश
राजीव शर्मा रेशम विकास एवं प्रशिक्षण सहकारी संघ के एमडी नियुक्त
भोपाल, 23 जुलाई (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा हाथकरघा एवं हस्तशिल्प आयुक्त तथा म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा को म.प्र. सेरीकल्चर डेव्लपमेंट एण्ड ट्रेंडिंग को-आपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध संचालक और हाथकरघा के संयुक्त संचालक पुरुषोत्तम शर्मा को कार्यकारी संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में गुरुवार को देर शाम आदेश जारी किये गये हैं। वहीं, एक अन्य आदेश में रेशम उप संचालक राजगढ़ योगेश परमार को रेशम संचालनालय भोपाल में उप संचालक पदस्थ करते हुए म.प्र. सेरीकल्चर डेव्लपमेंट एण्ड ट्रेंडिंग को-आपरेटिव फेडरेशन के महाप्रबंधक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in