तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि, घरों के उड़े छप्पर, फसलों को नुकसान, 2 बैलों की मौत

rain-and-hail-storms-with-strong-winds-shedding-of-houses-damage-to-crops-death-of-2-bulls
rain-and-hail-storms-with-strong-winds-shedding-of-houses-damage-to-crops-death-of-2-bulls

-बिजली की तार टूटने से अनूपपुर हुआ ब्लैकआउट अनूपपुर, 08 मई (हि.स.)। जिले में गुरुवार की चली आंधी और बारिश से नगरवासियों ने अभी राहत नहीं पाई थी कि शुक्रवार की दोपहर तूफानी हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने फिर से जनजीवन को प्रभावित किया है। अपराह्न 2.30 बजे तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसमें चारों दिशाओं से हवाओं के थपेड़ों के साथ बारिश और ओला गिरे। इससे जहां घरों के छप्पर उड़ गए वहीं, बारिश और ओलावृष्टि से आम और टमाटर सहित अन्य नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। परसवार गांव के पास उच्च क्षमता की बिजली की तार पर पेड़ गिरने से अनूपपुर नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो में ब्लैकआउट बन रहा जहां लोगों को शनिवार दोपहर तक विद्युत आपूर्ती पूरी तरह से बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान पुष्पराजगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बैलों की मौत हो गई। तूफानी हवाओं सहित जोरदार बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला घंटाभर चला। हालांकि, इसके बाद भी रुक रुक कर बारिश होने का दौर शनिवार की सुबह तक जारी रहा। ओलावृष्टि और बारिश से वातावरण ठंडा हो गया। शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे। बारिश से लोगों ने राहत महसूस की वहीं, लोगों को तूफान और ओलावृष्टि से अधिक नुकसान उठाना पड़ा। बताया गया है कि तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि सीमित क्षेत्रों में ही हुआ। इसमें अनूपपुर नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के गांव सर्वाधिक प्रभावित हुए, जबकि राजेन्द्रग्राम, बिजुरी में तेज बारिश हुई, यहां ओलावृष्टि नहीं हुई। वहीं, अमरकंटक, पसान नगरीय क्षेत्र में दोपहर समय न तो बारिश हुई और न ओलावृष्टि हुई। कृषि विभाग के उपसंचालक एनडी गुप्ता ने बताया कि बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से नकदी फसलों खासकर सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। टमाटर की फले चोटिल हो गई है, जबकि अधिक पानी के कारण उनके पौधों और फल को अधिक नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी भी कुछ स्थानों पर गेहूं की कटाई शेष है। यह लगभग 5-7 फीसदी होगा लेकिन बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। घरों के उड़े छप्पर और पानी टंकी तेज हवा और बारिश में आधा सैकड़ा घरों के छप्पर उडने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। नगरपालिका अनूपपुर वार्ड 14 स्थित नपा फायर ब्रिगेड वाहन चालक शिवमोहन सिंह के घर की सीमेंट वाली चादर पूरी तरह उड़ गई, जिसमें 50 हजार के नुकसान की आशंका बताई जा रही है। वहीं, सैकड़ों घरों दुकानों की छत एवं घरों के उपर रखी पानी टंकी हवा में उड़ गई। इसके कारण उन घरों में पानी स्टोर की समस्या बन गई है। नगर सहित ग्रामीण अंचल में ब्लैकआउट अनूपपुर उपकेंद्र के परसवार में पेड़ गिरने और 7 खम्भो के क्षतिग्रस्त होने से गुरुवार को 3 घंटे का ब्लैकआउट बना। वहीं, शुक्रवार को दर्जनभर स्थानों पर बिजली के तार टूटने और पेड़ गिरने से फिर से अनूपपुर 10 घंटे का ब्लैकआउट बन गया है। देर रात बिजली आपूर्ति की कुछ स्थानों में हुई। शनिवार दोपहर पूरे शहर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल नहीं हो सकी। है। बिजली के अभाव में नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण अंचलों में अंधेरा पसरा रहा। नगरीय क्षेत्रों में घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी, जिससे नगरवासियों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने के कारण पानी टैंकर से भी घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in