railways-again-postponed-jodhpur-bhopal-and-nagda-bina-trains
railways-again-postponed-jodhpur-bhopal-and-nagda-bina-trains

रेलवे ने पुन: स्थगित कीं जोधपुर-भोपाल और नागदा-बीना ट्रेन

अशोकनगर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर यात्री ट्रेनों पर भी हुआ है, जहां विगत वर्ष से लॉकडाउन में स्थगित ट्रेनों को शुरू करने की रेलवे प्रशासन तैयारी जुटा रहा था, जिसमें कुछ स्थगित ट्रेनों को रेलवे ने शुरू भी कर दिया था। पर अब उक्त ट्रेनों को रेलवे द्वारा पुन: स्थगित करने का निर्णय लिया है, रेलवे ने स्थगित की जाने वाली ट्रेनों की वजह यात्रियों की कमी को बताया गया है, जबकि विगत वर्ष लॉक डाउन वजह बताते हुए ट्रेनें स्थगित की गईं थीं। सोमवार को रेल जनसम्पर्क से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की कमी को देखते हुए बीना-गुना खण्ड पर चलने वाली ट्रेनों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। 04813/04814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन तथा 09341/09342 नागदा-बीना-नागदा स्पेशल ट्रेन को आगामी सूचना तक रद्द किया गया है। 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से तथा 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से आगामी सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसी प्रकार 09341 नागदा-बीना स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से तथा 09342 बीना-नागदा स्पेशल 28 अप्रैल से आगामी सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in