Raid operations at grocery stores, from chili spices to refined oil samples
Raid operations at grocery stores, from chili spices to refined oil samples

किराना दुकानों पर छापामार कार्यवाही, मिर्च मसालों से लेकर रिफाइंड तेल के सेंपल लिए

सागर, 10 जनवरी (हि.स.)। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को जरुआ खेड़ा तहसील सागर में छापा मार कार्रवाई की गई। सर्वप्रथम आदित्य किराना भंडार से रिफाइंड सोयाबीन तेल, जैन चाट सेंटर से रिफाइंड तेल, आदि किराना से मखाना, अनुपम किराना एवं चक्की से लाल मिर्च पाउडर व हरी मिर्च पाउडर एवं शिवम किराना से तुवर दाल के नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से जांच हेतु लिए गए। निरीक्षण के दौरान शिवम किराना, अनुपम किराना, जैन चाट सेंटर एवं जैन चाट हाउस में एफएसएसएआई पंजीयन नहीं मिले जिन पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । कार्रवाई में नायब तहसीलदार वैभव बैरागी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं चैकी प्रभारी राम सिया चैधरी सहित अन्य पुलिस बल एवं स्टाफ उपस्थित रहे। अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना खनिज माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश के तहत कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर बीना में तहसीलदार संजय द्वारा कार्रवाई की गई एवं अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्राली की जांच करते हुए तहसील बीना में 3 ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर नई बस्ती पुलिस चैकी थाना बीना में अभिरक्षा में प्रदाय किए गए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in