quotlive-phone-inquot-program-on-world-malaria-day-today-will-be-broadcast-live-from-all-india-radio
quotlive-phone-inquot-program-on-world-malaria-day-today-will-be-broadcast-live-from-all-india-radio

विश्व मलेरिया दिवस पर ”सजीव फोन इन” कार्यक्रम आज, आकाशवाणी से होगा सीधा प्रसारण

दतिया, 24 अप्रैल (हि.स.)। आकाशवाणी भोपाल द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को ”सजीव फोन इन” कार्यक्रम प्रसारण किया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस पर इस बार कार्यक्रम का प्रसारण 25 अप्रैल 2021 को रविवार के दिन प्रसारित किया जाएगा। ”सजीव फोन इन” कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 9.55 से 10.55 बजे तक होगा। एक घंटे के इस कार्यक्रम में श्रोता मलेरिया रोग से संबंधित सवालों का जबाव आकाशवाणी भोपाल नम्बर 0755-2660902, 2660903 पर प्राप्त कर सकेंगे। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग की नींव आशा बहनों के लिए प्रसारित किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. हेमंत कुमार गौतम ने जिले की सभी आशा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आकाशवाणी भोपाल से विश्व मलेरिया दिवस पर प्रसारित होने वाले ”सजीव फोन इन” कार्यक्रम में ग्रामीण जनों को आरोग्य केन्द्र पर लाकर सुनने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस बीच हमें कोरोना को लेकर दिए प्रशासनिक निर्देशों, सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाये रखने का पालन करते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। जिससे लोग मलेरिया रोग के बारे में बेहतर तरीके से जान सके और अपना बचाव कर सकें। हमें इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा कि केन्द्र पर 10 व्यक्तियों से ज्यादा की संख्या में लोग एकत्रित न हों। हिन्दुस्तान समाचार/ संतोष तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in