कौमी एकता कमेटी ने किया नगर निरीक्षक का सम्मान

qaumi-ekta-committee-honored-the-city-inspector
qaumi-ekta-committee-honored-the-city-inspector

कौमी एकता कमेटी ने किया नगर निरीक्षक का सम्मान सिवनी, 29 जनवरी(हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा बीते दिन प्रदेश के सात पुलिसकर्मियों को शूरवीर सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिसमें सिवनी थाना कोतवाली के नगर निरीक्षक एम.डी. नागोतिया भी शामिल हैं। प्रदेश स्तर पर शूरवीर सम्मान प्राप्त करने वाले थाना कोतवाली के नगर निरीक्षक एम.डी. नागोतिया को प्रदेश में सिवनी को गौरांवित करने पर शुक्रवार को जिले की कौमी एकता कमेटी द्वारा शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी मो. हसीब ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना कोतवाली परिसर में बीते दिवस 28 जनवरी को आयोजित सम्मान समारोह में नगर निरीक्षक एम.डी. नागोतिया का सम्मान कौमी एकता कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। कमेटी के अध्यक्ष असलम बाबा, सचिव डॉ. एस.आई. मंसूरी, कोषाध्यक्ष तामसिंह बघेल, कलीम खान, प्रहलाद बघेल, बरकत खान, छिद्दीलाल श्रीवास, राज साहू, अभिषेक पटेल, आकाश सनोडिया, रजनी उइके, मुस्कान, अनिकेत विश्वकर्मा, अरूण सनोडिया एवं गगन रजक द्वारा पुष्पहारों से सम्मानित करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in