public-campaign-council-making-people-aware-during-the-corona-period
public-campaign-council-making-people-aware-during-the-corona-period

कोरोना काल में लोगों को जागरूक कर रही जन अभियान परिषद्

18/04/2021 कोरोना काल में लोगों को जागरूक कर रही जन अभियान परिषद् गुना 18 अप्रैल (हि.स.) । कोविड 19 का कहर दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है ऐसे में सुरक्षा ही बचाव है । इसको लेकर लोगों में जागरुकता जगाना भी आवश्यक है और यह काम इन दिनों जन अभियान परिषद् कर रही है। जन अभियान परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता हेतु दीवार लेखन, मास्क लगाने के लिए रोको टोको अभियान चलायाजा रहा है। जो लोग बगैर मास्क के निकल रहे हैं उन्हें टोक कर मास्क लगवाना, वैक्सीन लगबाने के लिए निर्धारित उम्र अनुसार जन समुदाय को प्रेरित करना और इसके लाभ को लोगों के बीच में बताए जा रहे है। अलग अलग जगहों पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं कों कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण करेगा जिससे जन अभियान परिषद् के युवाओं का और अधिक सहयोग लिया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in