भारत भवन में कथक की प्रस्तुति 16 को

presentation-of-kathak-at-bharat-bhavan-on-16th
presentation-of-kathak-at-bharat-bhavan-on-16th

भोपाल, 15 फरवरी (हि.स.)। भारत में इन दिनों वर्षगांठ समारोह चल रहा है। इस समारोह के अंतर्गत मंगलवार को शमा भाटे द्वारा कथक की प्रस्तुति दी जाएगी। बहुकला केंद्र भारत भवन में स्थापना की 39 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंगलवार को सायंकालीन सत्र में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भारत भवन प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6.15 बजे से सुश्री चैताली शिवलीकरण का वायलिन वादन होगा। इसके उपरांत सायं 7.00 बजे से सुश्री शमा भाटे और सहयोगी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in