Preparations on Hanuman tekri for new year, number of visitors may increase
Preparations on Hanuman tekri for new year, number of visitors may increase

नए वर्ष की हनुमान टेकरी पर तैयारियां, दर्शनार्थियों की बढ़ सकती है संख्या

गुना, 30 दिसम्बर (हि.स.)। शुक्रवार को नए साल की शुरूआत हो रही है। नए साल पर कोरोना से बचाव को देखते हुए हनुमान टेकरी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर मेला न लगे, दर्शनार्थी मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ अलग-अलग समूह में जाकर मंदिर और धार्मिक स्थलों पर दर्शन करें। ऐसी व्यवस्था शहर के हनुमान टेकरी समेत अन्य धार्मिक स्थानों पर की जा रही है। हनुमान टेकरी पर नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए टेकरी ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को देखने बुधवार को कलेक्टर और एसपी वहां पहुंचे। उन्होंने टेकरी ट्रस्ट द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहा। इस बार कोरोना के संक्रमण काल में हनुमान जयंती पर वहां मेला नहीं लग पाया था। कोरोना को देखते हुए हनुमान टेकरी पर नए वर्ष के शुरूआती दिन भी मेला न लगे, इसके प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। हनुमान टेकरी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को बताया कि दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर दर्शन करने की व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। यहां थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी, और सेनेटाइज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना था कि हनुमान टेकरी के नीचे जो परसाद की दुकानें लगती हैं, उनको न लगने दी जाए, मेला न लगे, इस पर रोक लगाएं। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि लाइन लगवाकर ही दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर के अन्दर भीड़ न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। दर्शन करने वालों की भीड़ न हो, इसका पूरा इंतजाम कराया जाएगा। कलेक्टर और एसपी ने देखे निर्माणाधीन कार्य हनुमान टेकरी पर चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा और उनको सराहा। इसके साथ ही यहां विकास की संभावनाओं को भी तलाशा। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा का कहना था कि वृद्ध लोग दर्शन करने आते हैं उनके लिए लिफ्ट या रोपवे जैसी व्यवस्था यहां भी हो जाए। कलेक्टर ने हनुमान टेकरी को लेकर कहा कि यह सुन्दर जगह है यहां कैसे और विकास हो सकता है इस पर जल्द चर्चा कर निर्णय लेंगे। इस मौके पर हनुमान टेकरी ट्रस्ट के पदाधिकारी और सीएसपी गुना नेहा पच्चीसिया, कैंट थाना प्रभारी अवनीत शर्मा आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in