positive-meeting-on-operation-and-management-of-d-mart-covid-care-center
positive-meeting-on-operation-and-management-of-d-mart-covid-care-center

डी-मार्ट कोविड केयर सेंटर के संचालन व प्रबंधन पर हुई सकारात्मक बैठक

जबलपुर,02,मई(हि.स.)| कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनसहयोग से माढ़ोताल क्षेत्र में 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। उक्त सेंटर के संपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर आज सांसद राकेश सिंह के निवास पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, अस्पताल संचालकों व शहर के बड़े दानदाताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कोविड केयर सेंटर के संचालन व प्रबंधन पर आवश्यक चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि यह कोविड केयर सेंटर जनसहभागिता का अद्वितीय उदाहरण है जो संकट काल में जबलपुर की जनता की संवेदनशीलता को दर्शाता है और सामूहिक प्रयास से इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने की प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है। बैठक में सांसद श्री राकेश सिंह ने आव्हान किया कि कोविड सेंटर निर्माण व संचालन के लिए सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की आवश्यकता है। क्योंकि यह पीडि़त मानवता की सेवा है और इस तरह के सहयोग से जनता ने यह बता दिया है कि जबलपुर हर कठिनाई का सामना करने सदैव तत्पर है। पिछले दिनों उन्होंने इसके संचालन के लिए समाजसेवियों से सहयोग का आव्हान किया था जिसके परिणामस्वरूप 60 लाख रुपये एकत्र हुए थे। उन्होंने आज की बैठक में भी आव्हान किया है कि माढ़ोताल क्षेत्र में स्थित डी-मार्ट में कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन व संचालन के लिए बिना किसी झिझक के लोग आगे आयें और जिला रेडक्रास सोसायटी में सहयोग कर पीडि़त मानवता की सेवा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जो काम करता है उसकी तारीफ भी होती है और आलोचना भी लेकिन जनसहयोग व पीडि़त मानवता के लिए सहयोग करने वालों की तारीफ ही होती है। उन्होंने कहा कि इस कोविड काल में अस्पतालों के संबंध में जो निगेटिविटी चल रही है व सकारात्मक पहल से समाप्त हो जाती है। सांसद श्री सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई मरीज को इमरजेंसी में शिफ्ट करने की स्थिति अगर बनती है तो अस्पताल संचालक अपने-अपने अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान विधायक श्री सुशील इंदु तिवारी,ने कहा कि कोविड केयर सेंटर हेतु जो जनसहयोग मिल रहा है वह तय करता है कि कोरोना से हम जरूर जीतेंगे क्योंकि यदि इस तरह की लड़ाई समाज एक होकर ही जीतना संभव है। विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि जबलपुर की यह परम्परा रही है कि हम सभी विप्पत्तियों से मिलकर लड़े है और जीते हैं सभी के सहयोग से महसूस हो रहा है कि कोरोना से भी हम मिलकर लड़ेंगें और जीतेंगे। बैठक के दौरान श्री सरबजीत मोखा व श्री राजेश धीरावाणी ने 11-11 लाख रुपये का चेक कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को प्रदान किये वहीं लाइफ मेडिसिटी के संचालक ने 11 लाख रुपया तथा मार्बल सिटी के संचालक ने 3 लाख रुपये देने को कहा। बैठक में कोविड केयर सेंटर में फाइनेंशियल सपोर्ट, मानव संसाधन, प्रबंधन, दवाईयां व आवश्यक उपचार पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इस सेंटर में कोविड के कम लक्षण वाले व एसिम्टोमेटिक कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा जिसमें प्राइवेट कॉलेज व हास्पिटल के पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ के साथ चिकित्सक भी अपना योगदान देंगे। बैठक में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, अस्पताल संचालक और शहर के बड़े दानदाता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in